:- आचार्य धर्मराज शास्त्री जी का परिचय :-
आचार्य धर्मराज शास्त्री जी का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के अन्तर्गत अशोकपुर (छोटेका काशी) में हुआ। इनके पितामह स्वo शीतला प्रसाद पाण्डेय संस्कृत के विद्वान एवं कर्मकाण्डी ब्राह्मण थे। पिता श्री त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय पिता के ही मार्गगामी कर्मकाण्डी ब्राह्मण थे। माता श्रीमती बबली पाण्डेय जी गृहणी एवं माता संतोषी की परम उपासक हैं। इनके बड़े भाई श्री प्रकाशचन्द पाण्डेय एवं शुभम पाण्डेय हैं। आचार्य जी का जन्म सांस्कृतिक गोत्र में हुआ। आचार्य जी एक मधुर मानव विचारवादी, नीतिवान तथा वेदशास्त्र के सम्पूर्ण अनुयायी हैं। भगवान हनुमान के परम भक्त एवं धर्मप्रेमी और समाज के प्रति निष्ठावान व्यक्ति हैं। आचार्य जी की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरस्वती शिशु मन्दिर में हुई। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की शिक्षा विज्ञान वर्ग से रामनारायण इण्टर कालेज (पट्टी, प्रतापगढ़) से हुई। स्नातक कला वर्ग से इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से हुई। परास्नातक संस्कृत से इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से जारी है। सनातन धर्म से सम्बन्धित विशेष जानकारी एवं कर्मकाण्ड आदि का ज्ञान पितामह से प्राप्त हुआ। आचार्य जी सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में भी शिक्षारत हैं। ज्योतिष विद्या विशारद की उपाधि "भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान" वाराणसी से प्राप्त किया। 2017 से प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। संकटमोचन हनुमान जी की कृपा एवं समाज सेवा की भावना से 2020 में "श्री संकटमोचन सेवा समिति प्रयागराज" नामक संस्था की स्थापना किया और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार तथा समाज की निःस्वार्थ सेवा में लगे हैं।
Social Welfare
HEALTH & RESEARCH
EDUCATION & TRAINING
Human Rights
Anti Crime